विदिशा कलेक्टर की अपील पर दानदाताओं में लगी होड़ कोविड केयर सेन्टर के लिए आवश्यक सामग्री दानदाता दान करेंगे

आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़


विदिशा | कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने शनिवार को जिले के व्यापारिक, सामाजिक एवं स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर उनसे कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजो के लिए आवश्यक सामग्री दान करने का आव्हान करने पर जिले के प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व अन्य ने एक स्वर में कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजो के लिए आवश्यक सामग्रियां प्रदाय करने पर सहमति व्यक्त की है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि विदिशा का इतिहास है कि संकट के दौरान जिले के दानदाताओं ने अनोखी पहल कर जिले के गौरव को बढाया है। उन्होंने विदिशा के कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजो को हर संभव सहयोग मदद हर स्तर पर मुहैया कराए जाने पर सहमति व्यक्त की है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि शासन प्रशासन स्तर से कोविड केयर सेन्टर के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है ऐसे समय सामाजिक सहभागिता को नजर अंदाज नही किया जा सकता है। मानवीय आत्मीयता दृष्टिकोण से हम सब कोविड केयर सेन्टर के लिए जिस प्रकार का भी सहयोग आवश्यक है देने की सहमति आगंतुकों द्वारा व्यक्त की गई है जो निश्चित ही अनुकरणीय पहल है। कलेक्टर डॉ जैन ने दानदाताओं से सामग्री के रूप में दान करने का आव्हान किया। उन्होंने कोविड केयर सेन्टर के लिए आवश्यक चिकित्सीय व्यवस्थाओं अंतर्गत पीपी किट, हेण्ड ग्लब्स, फेश कवर के अलावा वार्ड में चादर, तकिया के कवर तथा भर्ती मरीजो के लिए खाद्य सामग्री फल, जूस, दूध के अलावा दैनिक उपयोगी सामग्री टूथ ब्रश, जीवि, मंजन, नहाने व कपडा धोने की साबुन, तेल, नाश्ते के रूप में तोस, ब्रेड, नमकीन, बिस्किट, नमक व अचार के पाउच इत्यादि के अलावा मनोरंजन के लिए केरम, सांप सीढी, लूडो, शतरंज इत्यादि सामग्री की आपूर्ति हेतु दानदाताओं से चर्चा की। बैठक में ही जिले के दानदाताओें द्वारा आगे बढ़कर अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न संगठनों के द्वारा महीने भर तक लगातार सामग्री देने पर सहमति व्यक्त की है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बैठक में उपस्थित दानदाताओं को अवगत कराया कि अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की अस्पताल भवन में संचालित हो रहे कोविड केयर सेन्टर के प्रबंधो की तमाम जबावदेंही श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक की है। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेन्टर के लिए जिला स्तर पर श्री विनय प्रकाश सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है दानदाता आवश्यक सामग्री की जानकारी के लिए सीधे श्री विनय प्रकाश सिंह से सम्पर्क कर नियत सामग्री प्रदाय कर सकते है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने में आप सब की सहभागिता अति आवश्यक है। सामाजिक स्तर पर आपके द्वारा दिए जाने वाले संदेशो का समाज शीघ्र आत्मसात करता है। उन्होंने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारियों से भी आव्हान किया कि दुकान के भीतर स्वंय मास्क लगाएं और आगंतुक ग्राहक मास्क लगाने पर ही उसे प्रवेश दें और इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिग का विशेष तौर पर ध्यान रखें। कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि पुलिस के द्वारा वाहनो की जांच पड़ताल के दौरान चालानी कार्यवाही की जा रही है ऐसे वाहन चालक जो मास्क नही पहने होते है उन्हें वालिटियर्सो के माध्यम से निर्धारित राशि पर मौके पर ही मास्क वितरित किए जाएंगे इस कार्य के लिए आवश्यक मास्क की आपूर्ति नगरपालिका के द्वारा की जाएगी और वसूली गई राशि का उपयोग कोविड केयर सेन्टर के लिए किया जाएगा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश जैन ने मौके पर कोविड केयर सेन्टर के लिए पचास नग तकिए व कवर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार को प्रदाय किए है। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री केएल बंजारे के अलावा विदिशा नगर के सभी व्यापारिक, सामाजिक, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।