कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम की उपस्थिति में वसूला 14 हजार से अधिक का जुर्माना

आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़


सीहोर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जारी गाईड लाईन के तहत रविवार को सीहोर जहां पूर्णत: बंद रहा वहीं अनावश्य रूप से दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से घूम रहे लोगों से लगभग 14 हजार 700 रुपये की राशि वसूल की गई और उन्हें भविष्य में शासन के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। रविवार को सीहोर अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन द्वारा नगरपालिका अमले के साथ नगर के निरीक्षण के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर सवार लोगों को रोककर पूछताछ की गई जिसमें वैध कारण न पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान लगभग 14 हजार 700 रुपये की राशि वसूली गई। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले के नागरिकों से अपील की गई कि शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करें एवं अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।