वार्ड क्रमांक 15 में 8 लाख की लागत से होगा सीसी रोड निर्माण कार्य नपाध्यक्ष ने भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का कराया श्रीगणेश July 23, 2020 • Mr. Ashish Gupta आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़ सीहोर। शहर के अनेक क्षेत्रों में विकास कार्य निरंतर जारी है। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद कमलेश राठौर की मांग पर वंशकार मोहल्ले में लगभग 8 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सडक़ जो कि श्री संतोष चौधरी के घर से हेमंत यादव, धीरज ठाकुर के घर के सामने की अन्दर की गलियों का सीसी रोड निर्माण किया जावेगा। जिसका आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा के द्वारा क्षेत्रीय वरिष्ठजनों के हाथों विधिवत पूजन अर्चन कराकर भूमिपूजन कराया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व नपाध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य जसपाल सिंह अरोरा, नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, क्षेत्रीय पार्षद कमलेश राठौर का पुष्पहारों से भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया। नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा ने अपने स्वागतोत्तर में कहा कि शहर का कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता नही रहेगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरुप सीहोर नगर को स्मार्ट सिटी के रुप में तैयार किया जावेगा। नगर का सम्पूर्ण विकास ही हमारी प्राथमिकता है, हर क्षेत्र में बिना किसी भेद भाव के विकास कार्य कराये जावेगें। इस अवसर पर प्रमुख रुप से उपस्थित जनों में अशोक हेड साहब, शिव दादा, गोविन्द दादा, कमल पहलवान, लखन पहलवान, पतिराम, प्रशांत राठौर, दिनेश प्राशांत राठौर, बालकिशन साहब राजीव राठौर लल्लु भाई आदि उपस्थित रहे।