सिंधिया समर्थक दामोदर राय बीजेपी में शामिल

सिंधिया समर्थक दामोदर राय बीजेपी में शामिल होने से जिले की राजनीति में बीजेपी का बड़ा दबदबा कांग्रेस को लगा बड़ा झटका


सीहोर। भोपाल स्थित बीजेपी कर्यालय में राज्यसभा सदस्य श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थित में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा ने समारोह पूर्वक सीहोर जिले के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव दामोदर राय के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे सिंधिया समर्थको को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई। इस नए समीकरण से जिले की राजनीति में बीजेपी का दबदबा अब और भी ज्यादा बड गया है। एक नये उत्साह के साथ बीजेपी की सदस्यता लेकर आये इन नेताओ और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को प्राणपन से मजबूत बनाने और प्रदेश की राजनीति के खेबनहार राज्यसभा सदस्य श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में आगामी उपचुनावों में सभी सीटो पर बीजेपी के प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया है। सदस्यता लेने वालो में जिले की राजनीति में सिंधिया कैम्प के वरिष्ठ लीडर और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव दामोदर राय , डीसीसी महासचिव राजेन्द्र राजपूत , ओमप्रकाश राठौर बाबा , भरत बारिया , ओमप्रकाश राय , नटवर कुशवाह , नर्बदा प्रसाद पाटीदार , राजेश कुशवाह , दयाराम लोवंशी , बद्री राय , बने प्रजापति , विवेश राय , कमलेश राय , जगन्नाथ कुशवाह , संजय नामदेव , गिरीश उपध्याय , आष्टा तहसील से पूर्व संसदीय सचिव अजीत सिंह ,महेश मुकाती , श्यामपुर से पूर्व युंका अध्यक्ष धनराज पाटीदार , राजेन्द्र हाडा , नसरुल्लागंज से विजय सैनी , इछावर से भूपेंद्र सिंह सिसोदिया समेत सैकड़ो सिंधिया समर्थको ने बीजेपी की सदस्यता गृहण की ।