राज्यमंत्री परमार ने स्कॉड वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया July 19, 2020 • Mr. Ashish Gupta अग्रसोच न्यूज़(बबलू जायसवाल)राज्यमंत्री परमार ने स्कॉड वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया शाजापुर कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए नगरीय क्षेत्रों में गाईड लाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रत्येक नगरीय निकायों को स्कॉड वाहन तैयार करने के लिए विगत दिवस निर्देशित किया गया था। नगरपालिका शाजापुर द्वारा तैयार किए गए स्कॉड वाहन को आज स्कूल शिक्षा व सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री नरेन्द्र बैस, पूर्व विधायक श्री अरूण भीमावद, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीशा सिंह, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. प्रजापति, सीएमएचओ डॉ. प्रकाशविष्णु फुलम्ब्रीकर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री एस.एल. सोलंकी व शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट श्री विक्रम सिंह, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित भी मौजूद थे। स्कॉड वाहन का उपयोग नगरीय क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क लगाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न हो, के लिए किया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में स्कॉड द्वारा दुकानों पर अत्यधिक भीड़ एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर जुर्माना की कार्यवाही एवं लगातार उल्लंघन करने की स्थिति में दंडात्मक कार्यवाही करते हुए दुकान सील करने की कार्यवाही की जाएगी। निर्देशों का पालन नहीं करने वालो के विरूद्ध आईपीसी की धारा 188 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के तहत वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।