राजगढ़ कलेक्टर ने किया जेल का निरीक्षण कैदियों को कोरोना से बचाने के दिए निर्देश

राजगढ़ |कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने नरसिंहगढ़ उप जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों की संख्या के संबंध में जानकारी ली तथा उनको वर्तमान समय में कोरोना से बचाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ एसडीएम सुश्री रोशनी वर्धमान तहसीलदार सुश्री निधि सिंह आईएएस मुख्य नगरपालिका अधिकारी आदि उपस्थित रहे। कलेक्टर ने जेल बैरिक और भोजनशाला आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान जेलर श्री योगेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में 96 कैदी हैं । नए आए हुए बंदियों को पृथक से क्वॉरेंटाइन में रखा जाता है] 19 कैदियों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। इन्हें 14 दिन पश्चात मुख्य बैरक में ले जाया जाएगा। मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कलेक्टर ने गंभीरता पूर्वक एतियात बरतने के निर्देश दिए।