पुलिस रिमाण्ड स्वीकार July 24, 2020 • Mr. Ashish Gupta आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़ शाजापुर । शाजापुर। श्रीमती तुलसी मानकर एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर द्वारा आरोपी जयप्रकाश पिता मोहनलाल सेन उम्र 40 वर्ष निवासी मकान नंबर 215 वार्ड क्रमांक 6 दरगाह के सामने टीला मोहल्ला शुजालपुर सिटी का पुलिस रिमाण्ड दिनांक 25/07/2020 तक का स्वीकार किया गया। थाना सलसलाई में आरोपी के विरूद्ध दर्ज षडयंत्रपूर्वक भोले भाले लोगो को कम समय में धन दुगना करने का लालच देकर पेसा जमा कराने के मामले में थाना सलसलाई द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।