पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह, पिकअप, चार बाइकें जब्त,आरोपी गिरफ़्तार

आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़


सीहोर। शहर में हो रही वाहन चोरियों को लेकर सख्त हुए एसपी एसएस चौहान की सख्ती ने अब असर दिखाना प्रारंभ कर दिया है। रात्रिकालीन गस्त पर निकली पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप वाहन से चार बाइकें जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार दिनांक 23/07/2020 तथा 24/07/2020 की दरमियानी रात विशेष गठित दल के सउनि एसएन.वर्मा,आर. घनश्याम पाटीदार, आर. संदीप शुक्ला तथा आर. तेजपाल वर्मा को रात में करीब 03.30 बजे सैकड़ाखेड़ी रोड पर होगार्ड स्कूल के बोर्ड के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा जिसके आगे पीछे की नबंर प्लेटों पर कीचड़ लगी थी तथा पिकअप में एक पालिथीन शीट से ढ़ककर ले जाई जा रही चार मोटर साईकिल पाई गई। पिकअप की नबंर प्लेटों से कीचड़ साफ करने पर पिकअप वाहन का नंबर एमपी42.जी.1736 होना पाया गया। पिकअप वाहन में मौजूद निर्मल मीना पिता लक्ष्मण सिंह मीना उम्र 29 साल निवासी ग्राम ढाबलाघोसी थाना अवंतीपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर पाया गया जिसने भागने का प्रयास किया को पकड़कर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी सागर मीना पिता प्रेमसिंह मीना उम्र 28 साल निवासी डोग्लाय थाना मण्डी शुजालपुर तथा पवन पिता लखन उम्र 26 साल निवासी ग्राम खेजड़िया थाना अवंतीपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर के साथ मिलकर पिकअप वाहन को दिनांक 18/07/2020 की रात में किला मोहल्ला शुजालपुर से चोरी करना बताया तथा पिकअप में रखी एक टीवीएस स्पोर्ट मोटर साईकिल को जिला अस्पताल सीहोर के पास से चुराना,प्लेटिना मोटर साईकिल को शुजालपुर से चुराना, होंडा शाईन मोटर साईकिल को कमला नगर भोपाल से चुराना तथा डिस्कवर मोटर साईकिल को सीहोर से चुराना बताया। आरोपी निर्मल मीना के कब्जे से बोलेरो पिकअप तथा चारों मोटर साईकिल जप्तकर गिरफ्तार किया गया जप्त वाहनो की कीमत करीब 07 लाख रुपये है।