नपा अध्यक्ष मुकेश टण्डन ने कोविड केयर सेन्टर को खाद्य व दैनिक उपयोगी सामग्री भेंट की


अग्रसोच न्यूज़ विदिशा अटल बिहारी वाजपेयी मेडीकल चिकित्सा महाविद्यालय के कोविड केयर सेन्टर में उपचारित मरीजो के लिए विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के द्वारा आज व्यक्तिगत तौर पर खाद्य व दैनिक उपयोगी सामग्री स्वंय पहुंचकर सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे व कोविड केयर सेन्टर के प्रभारी नोडल अधिकारी श्री विनय सिंह को प्रदाय की है। नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन के द्वारा कोविड केयर सेन्टर के मरीजो हेतु दूध, चिप्स, भुने चने, केले, बिस्किट, जूस, हॉर्लिक्स, स्नेक, नाशपाती, नहाने व कपड़ा धोने की साबुन, तेल, कोलगेट प्रदाय किए है।