नगरीय निकाय के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही हेतु प्रशिक्षण सह बैठक संपन्न

आगर-मालवा अपर कलेक्टर श्री एन एस राजावत की अध्यक्षता में आज गुरुवार को नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की आगामी कार्यवाही के लिए प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा सभी नगरीय निकाय के सीएमओं को आरक्षण संबंधी कार्यवाही हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए शासन निर्देशानुसार कार्यवाही पूर्ण करने को कहा गया। साथ ही प्रो. सुशील कटारिया द्वारा नगरीय के वार्डों के आरक्षण पर विस्तृत प्रशिक्षण नगरीय निकायों के सीएमओं को दिया गया। इस अवसर पर जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. सुनील चौहान, सभी नगरीय निकाय के सीएमओं उपस्थित रहे।