नगर मे पलक झपकते ही चौराहे से गायब हो जाती है। मोटरसाइकिले.. July 14, 2020 • Mr. Ashish Gupta ... नगर में बेखौफ घूम रहे हैं बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर चोर कालापीपल(बबलू जायसवाल)जिले में बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।बाइक चोर बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।पुलिस इन बाइक चोरों को अब तक नहीं पकड़ पाई है।ओर न ही कभी पकड़ पाएगी पिछले कुछ दिनों में नगर कालापीपल से कई बाइक चोरी की वारदात हो चुकी है। मामले में पुलिस सिर्फ एफआईआर तक नही लिखती है। बाइक चोरों ने पुलिस की भी नाक में दम कर रखा है। बाइक चोरी की घटनाएं जिस तेजी से बढ़ रही है,उससे पुलिस के सामने यह बाइक चोर बडी चुनौती बनकर खड़े हो गए हैं।बीते माह में दर्जनो के करीब बाइक नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से चोरी हो गई।नगर में रात के अंधेरे में हो या दिन के उजाले में बाइक चोर बेखौफ चोरी की वारदात को अजाम दे रहे हैं।पुलिस में मामला दर्ज होता है, लेकिन लंबे समय तक न बाइक का पता चलता है न बाइक चोरी करने वालों का। ऐसे में चोरों के भी हौसले बुलंद हो गए हैं। बाइक चोरी का सिलसिला लगातार जारी है। 1.फरियादी सीसीटीवी फुटेज लेकर घूम रहे हैं। बीते दिनों चोरी हुई बाइको के कई मामलो मे फरियादी के पास उनकी बाइक चोरी की सीसीटीवी के फुटेज भी मौजूद है।क्लिप का कोई फायदा नहीं हो पा रहा है। पुलिस ऐसे मामलों में रिपोर्ट ना लिखते हुए पहले सदा आवेदन लेकर खोजबीन करने व अपने स्तर पर तलाश करने की सलाह देतीहै।ओर फरियादी को चलता कर देती है।फरियादी भी इधर-उधर बदमाशों इलाकों सहित अन्य सुत्रो से किसी तरह से बाइक वापसी लाने का प्रयासों मे लग जाते है।लेकिन इन प्रयासों का कोई फायदा नही होता