मोटर सायकल चोर गिरफ्तार, चोर से 03 मोटर सायकल जप्त

आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़


सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शशीन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में वाहन चोरी की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एंव एस.डी.ओ.पी.बुदनी श्री शंकर सिंह पटेल के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी बुदनी निरीक्षक आऱ.एन.शर्मा व्दारा हमराह स्टाफ के दिनांक 22/7/2020 को वी.डी.पी.पोर्टल के माध्यम से वाहन चौकिंग कर रहे थे दौराने वाहन चेकिंग एक हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल बिना नम्बर की होशंगाबाद तरफ से आई जिस पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था रोककर चौक कि गई एंव चालक से मोटर साइकिल के कागजात मांगे तो कोई कागजात नही होना बताया मोटर साइकिल का नम्बर नही होनें से एम.पी ट्रासपोर्ट साइट पर इन्जन नम्बर से सर्च किया तो उक्त मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर प्लस जिसका नम्बर डच्28डभ्6103 एंव इंजन नम्बर भ्।10मर््म् भ्।52612 चौचिस नम्बर डठ।10।स्क्भ्।50532 एंव मोटर साइकिल चन्द्रभान ठाकरे पिता बाबूलाल ठाकरे उम्र 50 साल निवासी ग्राम कोलाढाना जिला छिन्दवाडा थाना कोतवाली छिन्दवाडा मो.न.8827629242 के नाम पर रजिस्टर्ड होना पायी गयी बाद आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्र.01/20 धारा 41(1-4) जा.फौ.379 भादवि कायम किया गया जो माननीय न्यायालय पेश किया गया पूछताछ के दौरान आरोपी से दो अन्य मोटर सायकल डच्09फॅ 3379 व डच्05डक्2684 कुल तीन मोटर साइकिल कीमती 95000 हजार की जप्त की गई उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आऱ.एन.शर्मा थाना प्रभारी बुदनी एंव हमराह स्टाप उनि संध्या शुक्ला उनि एम.पी.ठक्कर आर.375 विद्यासागर महिला आर.680 अनिता अहिरवार महिला आर.758 दीपिका चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।