कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने गुरूवार को गंजबासौदा के कोविड केयर सेन्टर में पहुंचकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया है

विदिशा कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने गुरूवार को गंजबासौदा के कोविड केयर सेन्टर में पहुंचकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। ज्ञातव्य हो कि गंजबासौदा की शासकीय कन्या जूनियर छात्रावास भवन में कोविड केयर सेन्टर के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कलेक्टर डॉ जैन ने कोविड केयर सेन्टर में भर्ती होने वाले मरीजो के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति के साथ-साथ स्वस्थ मनोरंजन हेतु आवश्यक संसाधन जैसे टेलिविजन, पठनीय पुस्तकें, समाचार पत्र तथा खेल सामग्री की भी आपूर्ति कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि मरीजों को भर्ती करने से पहले कोविड केयर सेन्टर में पूर्व उल्लेखित तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार श्री यशवर्धन सिंह के अलावा चिकित्सकगण तथा अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद थे।