इनर व्हील क्लब सीहोर द्वारा सेनिटाइजर एवम् मास्क का वितरण किया गया

आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़


सीहोर ! इनर व्हील क्लब सीहोर द्वारा सेनिटाइजर एवम् मास्क का वितरण जिला चिकित्सालय के आस पास उपस्थित गरीब व मजदुर पुरुष व महिलाओ को किया गया ! इनर व्हील क्लब द्वारा गरीब व्यक्तियों, आसपास के छोटे मोटे दुकानदारों, सब्जी एवम् फल बेचने वालों को सेनिटाइजर एवम् मास्क बाटे गए। इस मौके पर इनर व्हील क्लब की 2020-21 की प्रेसीडेंट श्रीमती कांता गट्टाणी ने सेनिटाइजर और मास्क के वितरण के साथ- साथ उनके उपयोग एवम् उनकी स्वछता के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर क्लब की सचिव -श्रीमती मालती अग्रवाल, कोषाध्यक्ष - श्रीमती नवनिता श्रीवास्तव, आईएसओ- श्रीमती बीना जे कुरियन , हेमा जी अग्रवाल, शशि विजयवर्गीय, रेणु शास्त्री, नीति ठकराल, हेमा राठौर, कुसुम सरेयाम,अंजुल शर्मा, ज्योत्स्ना शर्मा , पम्मी बाधवा, रुकमणी अग्रवाल, तारा अग्रवाल,आदि उपस्थित रही।