एटीएम में तोडफोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़


\सीहोर। दिनांक 17.07.20 की रात्री मे कालियाखेडी रोड के पास एसबीआई एटीएम अमलाहा मे किसी अज्ञात आरोपी द्वारा रूपये निकालने को लेकर एटीएम मे तोडफोड कर नुकसान पहुंचाया, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मौके पर पुलिस स्टाफ के पहुंचने से बडी घटना होने से टल गई थी ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा मे अपराध क्र.458/20 धारा 457,427 भादवि का पंजीबद्ध विवेचना मे लिया गया । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान ने मामले की गंभीता को देखते हुये तत्काल अति.पुअ सीहोर श्री समीर यादव एवं एसडीओपी आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा सिद्धार्थ प्रियदर्शन, चौकी प्रभारी अमलाहा मनोज मालवीय एवं अधीनस्थ स्टाफ को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये । घटना के संबंध मे सीसीटीव्ही फुटेज एवं आसपास के लोगो से पुछताछ की गई । दिनांक 20.07.20 को मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई की घटना का संदेही गबाखेडा जोड़ पर है कि तत्काल गबाखेडा जोड पहुंचकर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम दिनेश पिता देवकरण वर्मा जाति खाती उम्र 22 साल निवासी कोठरी आष्टा का होना बताया जिसने घटना से संबंध मे सख्ती से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 21.07.20 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से आरोपी को जेल दाखिल कराया गया ।