अवैध गाँजा तस्कर टाटा मेजिक वाहन के गिरफतार

आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़


सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा जिले अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाये जाने हेतु अति.पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं श्री प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में कार्यवाही करन के निर्देश दिये गये । अभियान के दौरान दिनांक 23-07-20 को उनि. आर.के व्यास थाना प्रभारी इदज्ञवर को मुखबीर से सूचना मिली कि एक टाटा मेजिक नम्बर एम पी 37 एल 0903 का चालक धर्मेन्द्र पिता जगन्नाथ मेवाडा निवासी सुभाष नगर आष्टा का आन्ध्रप्रदेश से दिनाँक 21.07.2020 को अवैध गाँजा लेकर आया हैं गाँजा की थैली उक्त टाटा मेजीक में रखी हैं तथा कुछ थैली गाँजा भरी आताराम पिता बालूराम बारेला निवासी सेवनिया पठार के मकान के अन्दर रखी हैं मेजिक क्रमाँक एम पी 37 एल 0903 आताराम बारेला के आंगन में खड़ी हैं जिसमें में अवैध मादक पदार्थ गाँजा हैं । दिनाँक 21.07.2020 को धर्मेन्द्र पिता जगन्नाथ मेवाडा निवासी सुभाष नगर आष्टा का मोटर सायकल से साथी के साथ करीबन 30-35 किलो अबैध गाँजा शाजापुर तरफ बेचने गया हैं तथा आताराम बारेला टाटा मेजिक क्रमाँक एम पी 37 एल 0903 मे रखे गाँजे मंे से लोगो को गाँजा बेच रहा हैं । सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल उनि. आर.के. ब्यास के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर रवाना होकर सेवनिया पठार आताराम के मकान पर पहुचे घेराबंदी करते टाटा मेजिक गाड़ी से एक व्यक्ति उतर कर भागा जिसे हमराही स्टाफ के मदद से पकड़ा जिससे नाम पता पूछते अपना नाम आताराम पिता बालूराम बारेला उम्र 50 साल निवासी सेवनिया पठार होना बताया। मौेके पर ही एन.डी.पीएस एक्ट आज्ञापक नियमांे का पालन न करते हुये आरोपी आताराम के कब्जे से मिले मादक पदार्थ गांजा चार बोरियों में 77 किलो जप्त किया गया आरोपी आताराम पिता बालूराम बारेला उम्र 50 साल निवासी सेवनिया पठार का कृत्य धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से जप्त मादक पदार्थ अवैध गांजा के स्त्रोत के संबध मे पूछताछ करते उसने बताया कि उसका पुत्र प्रताप बारेला तथा धर्मेन्द्र पिता जगन्नाथ मेवाडा निवासी आष्टा का टाटा मेजिक से लेकर आये थे धर्मेन्द्र व उसका पुत्र प्रताप मोटर सायकल से दिनांक 21-07-20 को शाम करीबन 05 बजे गांजा बेचने हेतु शाजापुर तरफ गये है । जिनकी तलाश कर गिरफतारी के प्रयास किये जा रहे है । उक्त कार्यवाही में उनि. आर.के. व्यास एवं वरि.आर. 627 मोतीलाल स्वामी , आर. 708 फैसल, आर. 772 अर्पण, सेनिक 480 विक्रम सिह चालक मनोज वाहन की सराहनीय भूमिका रही ।