वीर दुर्गादास पार्क में 1700000 रुपए की लागत से बनेगा समुदाय भवन

वीर दुर्गादास पार्क में 17 लाख रुपये की लागत से होगा सामूदायिक भवन का निर्माण वार्ड क्रं. 13 में 5 लाख की लागत से सीसी रोड व पेवर ब्लाक रोड का होगा निर्माण नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने किया भूमिपूजन नागरिकों ने नपाध्यक्ष का स्वागत कर माना आभार


सीहोर। वार्ड क्रमांक 15 के वीर दुर्गादास पार्क में बहुप्रतिक्षित सामूदायिक भवन का मांग की जा रही थी। नगर विकास की श्रंखला में आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा द्वारा वार्ड क्रमांक 15 के वीर दुर्गादास पार्क मे 17 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामूदायिक भवन के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया। साथ ही वार्ड क्रमांक 13 में जोशी मोहल्ले में 5 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण व कोयला वोले के कुए के पास पेवर ब्लाक कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर राठौर समाज अध्यक्ष सतीश राठौर, राठौर समाज महामंत्री जितेन्द्र राठौर, कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, विशाल राठौर, रमेश राठौर, विवेक राठौर, राजेन्द्र राठौर, लल्लु राठौर, हरिश जोशी, दशरथ प्रजापति, अजय प्रजापति, गोविन्द प्रजापति, शुभम जोशी, आकाश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा व भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा का पुष्प मालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया।