जिला कांग्रेस ने डीजल पेट्रोल की बड़ती कीमतों को लेकर जंगीय प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जिला कांग्रेस ने डीजल पेट्रोल की बड़ती कीमतों को लेकर जंगीय प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन सीहोर। आज म.प्र.कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर द्वारा बड़ते डीजल, पेट्रोल, रसोई, खाद्य सामग्री, प्रवासी मजदूरों एवं क्षेत्रीय मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये म.प्र.के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनोद कुमार चतुर्वेदी को सौंपकर मांग की है कि देश में जहां पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं म.प्र.की सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तो हद ही कर दी है। देश में म.प्र.में पेट्रोल डीजल की कीमतों भारी वृद्धि कर अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत को चरितार्थ कर जनता को ताहिमाम-ताहिमाम करने को मजबूर कर दिया है। जहाँ करोना संक्रमित बीमारी को लेकर तीन माह तक उद्योग धन्धे, दुकाने, व्यापार क्षेत्र बंद रहे वहीं आम जनता लॉक डाउन के कारण बैरोजगार रही। उन्हीं जनता पर भारी भरकम बिजली के बिल थमाये जा रहे हैं। वहीं हर घर का बजट रसोई गैस व खाद्यान पदार्थों के बड़ते भावों ने गृहणियों के संतुलित बजट को बिगाड़ दिया है। जनता को राहत पहुंचाने की जगह म.प्र.की भाजपा सरकार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थों को लेकर आँख पर पट्टी बांधे हुए है। म.प्र. में प्रवासी मजदूरों एवं क्षेत्रीय मजदूरों के सामने रोजगार का संकट गहरा गया है। अब इन मजदूरों की स्थिति बद से बद्तर हो गई है, जिसको लेकर सरकार मौन धारण किये हुए हैं। जय किसान ऋण माफी योजना को लेकर किसानों में संशय की स्थिति बनी हुई है। तीसरी किस्त जिसमें बचे हुए किसानों का ऋण माफ होना था वह भी अभी तक नही किया गया है, जिससे किसान ओवर ड्यू होकर डिफाल्टर हो गये हैं, जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। कांग्रेस सरकार में 20 क्वींटिल प्रति एकड़ से किसानों का अनाज कमलनाथ जी की सरकार में खरीदा गया था, जिसको घटा कर 17 क्वींटल प्रति एकड़ के हिसाब से इस बार गेहूं खरीदा गया, जिससे किसान अपनी पुरी फसल का विक्रय नही कर पाया और जिन किसानों ने अपनी फसल को बेचा उनको आज दिनांक तक पूर्ण रुप से भुगतान नही किया गया, किसानों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इन सभी जनहितेशी व किसान हितेशी मांगों को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में सेकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाई तथा शीघ्र निराकरण के लिये ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता जिला युवक कांग्रेस, जिला महिला कांग्रेस, सेवादल, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीहोर के सभी अनुसांगिक संगठन मौजूद रहे