विधायक कार्यालय में मनाई डॉ भीमरावअंबेडकर की जयंती

विधायक कार्यालय में मनाई डॉ भीमरावअंबेडकर की जयंती


अग्रसोच न्यूज़ सीहोर


सीहोर भाजपा नगर मंडल सीहोर द्वारा विधायक कार्यालय पर मनाई डॉक्टर भीमरावअंबेडकर जी की जयंती भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा विधायक कार्यालय में विधायक सुदेश राय एवं नगर मंडल कार्यालय बस स्टैंड पर प्रिंस राठौर के नेतृत्व में भारत के गौरव भारत रत्न संविधान निर्माता युगपुरुष बाबा भीमराव अंबेडकर की 129 में जन्म जयंती वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन चौरसिया मंडल अध्यक्ष प्रिंस राठौर् की मुख्य अतिथि में मनाई गई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने समाज के शोषित पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कई कार्य किए उन्होंने ऐसा संविधान बनाया जिसकी वजह से सभी लोगों को समानता का मौका मिलता है बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पा माला डालकर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प चढ़ाकर जन्म जयंती की बधाई दी इस अवसर पर मोहन चौरसिया जिला मंत्री धर्मेंद्र राठौर कार्यालय मंत्री राजू सिकरवार दिलीप सरकार अनिल पारे आशीष पचोरी हेमंत राठौड़ राजेश परिहार राजू बोयत सतीश मंत्री मोहन राय भूपेंद्र राय नैतिक राय जितेंद्र मालवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे