सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नपाध्यक्ष के निर्देश पर नगर के हर क्षेत्र को किया जा रहा है सेनिटाईज

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा ने स्वयं उपस्थित होकर नगर में कराया सेनिटाईज



सीहोर। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण में 21 दिन के लोकडाउन के चलते सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा के निर्देशानुसार प्रतिदिन नगर को सेनिटाईज किया जा रहा है। आज सोमवार को सीहोर नगरपालिका के स्वच्छता कर्मवीर योध्याओं के साथ नपाध्यक्ष प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा द्वारा स्वयं उपस्थित होकर पार्षद स्वास्थ्य सभापति कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, कपिल कुशवाह, मांगीलाल मालवीय, रमेश राठौर, सत्यनारायण वारिया सहित अनेक पार्षदगणों एवं वरिष्ठ पं. रामजी, अशोक यादव , सेवा यादव के साथ नगर के कई क्षेत्रों में सेनिटाईज किया गया। साथ ही नपाध्यक्ष के प्रयासों से पं.दीनदयाल रसोई योजनान्तर्गत बस स्टेण्ड स्थित रेन बसेरा पर जरुरतमंद नागरिकों को भोजन व्यवस्था संचालित कर शहर के कई क्षेत्रों में जोन बनाकर वाहन द्वारा भोजन व्यवस्था जारी है, जिसके तहत नगर के हर वार्डों में सुचारु रुप से जरुरतमंद नागरिकों को भोजना प्रदान किया जा रहा है। नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने नागरिकगणों से अपील की है कि सभी भोजन प्राप्त करते समय सौशल डिस्टेंस बनाये रखे, मुह पर मास्क लगाये, जरुरत मंद नागरिक अपने को अकेला न समझे कोई भी भूखा न सोये इसी संकल्प के साथ सीहोर नगर पालिका आपके लिये कृत संकल्पित हैं।