सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनकर सैनिटाईजर के साथ नागरिकों के लिए सड़क पर उतरे विधायक सुदेश राय लोगों का जाना हाल और समस्याओं का किया निराकरण आप सतर्क सजग रहें, स्वास्थ्य खराब हो तो डॉक्टर से परामर्श लें परेशानी होतो हमें बताए स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों का सम्मान करें-विधायक सुदेश राय फोटो०१ सीहोर। विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को कोई समस्या न हो इसके लिए विधायक सुदेश राय निरंतर प्रशासन और आम लोगों के संपर्क में बने हुए है। देश में कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र सरकार ने बीते माह २५ मार्च से देश में लॉकडाउन लागू किया है। जिस के बाद विधायक श्री राय खतरा होने पर भी नागरिकों से मिलते रहे है। विधायक श्री राय ने शनिवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शहर के नमक चौराहा,गांधी रोड, सब्जी मंडी, गाड़ी अडडा रोड कोतवाली चौराहा, पान चौराहा, अटल चौराहा, मेन रोड तहसील चौराहा छावनी आदि क्षेत्र की जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर हीं निराकरण भी किया। उन्होंने भोपाल एवं इंदौर में कोरोना को लेकर गंभीर स्थिति को देखते हुए लोगों से कहा है कि आप सतर्क रहें तथा स्वास्थ्य खराब होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें और जिला अस्पताल में डॉक्टर से संपर्क करें। नागरिकों से श्री राय ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान समाज के वंचित वर्गो की सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार ने अनेक राहत योजनाएं घोषित की हैं । इसके तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को ३ माह तक मुफ़्त एलपीजी सिलिंडर देने की घोषणा भी गई है। वर्तमान में लगभग १.५ लाख महिलाओं को जिले में इसका लाभ प्राप्त होगा। सरकार ने उज्जवला योजना की राशि लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित कर दी है जिससे लाभार्थी गैस एजेंसियों को भुगतान करके सिलिंडर प्राप्त कर सकते हैं। विधायक सुदेश राय ने नागरिकों से विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने के लिए बाहर जाने पर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने और मास्क लगाने का आग्रह किया है। विधायक श्री राय ने सभी लोगों से लॉकडाउन के नियमों और सरकार के निदेर्शो का पालन करने, जरूरी सेवा प्रदान करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं अन्य व्यक्तियों का सम्मान और सहयोग करने की अपील भी की हैं।