समाजसेवी अखिलेश राय ने नगरपालिका को 2 हजार लीटर सेनेटाईजर नि:शुल्क प्रदान किया April 13, 2020 • Mr. Ashish Gupta समाजसेवी अखिलेश राय ने नगरपालिका को 2 हजार लीटर सेनेटाईजर नि:शुल्क प्रदान किया आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़ सीहोर कोरोना वायरस के विश्वव्यपी संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाईज करना एक प्रभावशील उपाय है। इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर के समाजसेवी श्री अखिलेश राय ने नगरपालिका परिषद सीहोर को सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, बैंक, ऑफिस तथा वार्डों में स्प्रे द्वारा सेनेटाईजर का छिड़काव करने के लिए 2 हजार लीटर सोडियन हाईपोक्लोराईट सोमवार को नि:शुल्क प्रदान किया गया। इस सेनेटाईजर का उपयोग सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय परिसर में नगरपालिका के अमले द्वारा किया जाकर सेनेटाईज किया गया। इस अवसर पर सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव सहित श्री नरेश मेवाड़ा, श्री सुशील ताम्रकार एवं अन्य जनप्रतिनिधि व नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। सोडियन हाईपोक्लोराईट एक क्लोरिन आधारित रसायन है, जिसमें उपस्थित क्लोरिन वैक्टिरिया एवं वायरस को समाप्त करती है। समाजसेवी श्री राय द्वारा प्रदान किए गए 2 हजार लीटर सोडियन हाईपोक्लोराईट से लगभग 50 हजार लीटर सेनेटाईजर घोल तैयार किया जा सकेगा जिससे आने वाले एक माह तक नगर में सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा सकेगा। श्री राय के इस सराहनीय कार्य के लिए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त करते हुए इस जनउपयोगी कार्य की सराहना की।