नपाध्यक्ष ने की कोविड-19 के नियंत्रण की अपील

 


 


नपाध्यक्ष ने की कोविड-19 के नियंत्रण की अपील


आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़


सीहोर। कोरोना वायरस (कोविड-19) विश्व व्यापी प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए सीहोर क्षेत्र में इसका प्रभाव न हो के लिये सीहोर द्वारा कलेक्टर महोदय सीहोर पत्र लिख यह मांग की है कि सीहोर क्षेत्र अभी इस बीमारी से अछूता रहा है एवं इसमें सभी की भूमिका निश्चित है, आम नागरिकों को घर में रहने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस बल, नगर पालिका अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पुरी निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता से कर रहे हैं, जिसके लिये वह बधाई के पात्र हैं। परन्तु उक्त निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा के बाद भी यदि छोटी से चूक हो जाती है तो उसके लिये सभी के द्वारा की गई मेहनत विफल हो जावेगी। ऐसी स्थिति में अप डाउन करने वाले कर्मचारियों को शहर सीमा से न बाहर जाने दिया जाये एवं न ही उनका प्रवेश करने की अनुमति दी जाये। साथ ही सीहोर में प्रवेश का एक मात्र द्वार रखा जाये, जिसमें अति आवश्यक व्यक्ति या वाहन के प्रवेश के पूर्व उनका सेनेटाईज किया जाने के उपरांत एवं व्यक्ति का मेडिकल चेकप होने के बाद ही शहर में प्रवेश की अनुमति दी जावे। साथ ही अध्यक्ष द्वारा अपने समस्त 35 पार्षदों से व्यक्तिगत अपील की है कि वह अपने वार्डों की सीमा को निश्चित कर बिना करण प्रवेश कर रहे नागरिकों के आवागमन को रोके एवं अपने वार्ड के मोहल्ला वासियों से व्यक्तिगत अनुरोध कर उन्हें अपने घरों में ही रहने के लिये निवेदन करें। ताकि हम सब मिलकर अपने शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण रोक सकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सके।