नगर कालापीपल मे सेनेट्राईज एवं दवा आदि का छिडक़ाव कर किये जा रहे हैं।कोरोना से बचाव के उपाय April 11, 2020 • Mr. Ashish Gupta नगर कालापीपल मे सेनेट्राईज एवं दवा आदि का छिडक़ाव कर किये जा रहे हैं।कोरोना से बचाव के उपाय कालापीपल(बबलू जायसवाल)नगर परिषद पानखेडी द्वारा नगर में सेनेट्राईज एवं दवा आदि का छिडक़ाव कर किये जा रहे हैं।कोरोना से बचाव के उपाय व काला बाजारी करने ने व्यापारियों पर होगी कड़ी कार्यवाही नगर परिषद पानखेडी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश व्यापी लॉक डाउन अपील को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद पानखेडी ने जनता को स्वास्थ्य रक्षक उपाय बताये गये और सभी से कहा गया कि वे अपने क्षेत्रों में जनता से प्रधानमंत्री द्वारा की गई लॉक डाउन का पालन करने हेतु आग्रह करें। नागरिकों को अपने घरों में रहने की सलाह दें। नगर परिषद पानखेडी द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।पुरे नगर के स्वास्थ्यकर्मी,सफाईकर्मी एवं पुलिस रात दिन मेहनत कर रही है।आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ती के लिऐ नगर के व्यापारियों ने होम डिलीवरी करने का निर्णय लिया।जिसकी जानकारी सभी को दे दी गई है। सभी नगर वासियों से अपील की है कि वह शासन के निर्देशों का पालन करें,अपने घरों में रहे,अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें,मुख्य नगर परिषद अधिकारी पवन मिश्रा।