मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़ भोपाल : मंगलवार, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व, भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने बाबा साहब को प्रणाम किया तथा कहा कि उनके द्वारा भारत को संविधान रूपी अमूल्य उपहार दिया गया है। उनके इस योगदान को हम कभी नहीं भुला सकते। इस अवसर पर संचालक जनसंपर्क श्री ओ पी श्रीवास्तव भी मौजूद थे।