लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 17 लोगों पर कार्रवाई ....सीहोर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए धारा 144 लागू की गई है। पुलिस अधीक्षक एसएस चैहान द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को सख्ती से पालन कराये जाने के लिए निर्देशित कि या गया। निर्देशों के अनुपालन में 24 घंटे में जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने 15 प्रकरणों में 17 लोगों को निरुद्ध कि या गया हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव व अनुभाग प्रभारियों के मार्गदर्शन में धारा 144 एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करना पाये जाने पर मण्डी पुलिस ने एक, जावर पुलिस ने एक, बिलकि सगंज पुलिस ने तीन, अहमदपुर दो, दोराहा दो, श्यामपुर दो, बुदनी ने दो, तथा नसरुल्लागज पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की हैं। इसमें से थाना बिलकि सगंज पुलिस ने अवैध रुप से पांच लीटर कच्ी शराब सहित एक आरोपित को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की हैं। वही नसरुल्लागंज पुलिस ने भी अवैध रुप से 50 क्वाटर देशी शराब सहित चींच निवासी संदीप पिता शालिगराम जायसवाल पर कार्रवाई की।