लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले 22 लोगों पर कार्यवाही April 14, 2020 • Mr. Ashish Gupta लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले 22 लोगों पर कार्यवाही सीहोर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु धारा 144 लागू की गई हैं । पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को सख्ती से पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । निर्देशों के अनुपालन में 24 घंटे में जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने 14 प्रकरणों में 22 लोगों को निरूद्ध किया गया हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव एवं अनुभाग प्रभारियों के मार्गदर्शन मेंं धारा 144 एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करना पाये जाने पर सिद्धिकगंज पुलिस ने 01, आष्टा पुलिस ने 05, जावर पुलिस ने 02,पार्वती पुलिस ने 05, नसरूल्लागंज पुलिस ने 02, गोपालपुर पुलिस ने 01, इछावर पुलिस ने 06 लोगों के विरूद्ध भादवि. की धारा 188 एवं अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की हैं । जिसमें थाना सिद्धिकगंज पुलिस ने अवैध रूप से 6 लीटर कच्ची शराब देशी मदिरा सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट सहित लॉक डाउन का उल्लंघन करना पाये जाने पर भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की हैं ।, थाना आष्टा पुलिस नहीं 5 क्वाटर देशी शराब सहित आरोपी संदीप बजरंग कॉलोनी आष्टा को लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 36-क, एवं 188 के तहत कार्यवाही की है । इसी प्रकार खाना पार्वती पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹920 नकदी एवं ताश पत्ती जप्त कर 2 आरोपियों को लॉक डाउन के उल्लंघन करते पाये जाना पर जुआ एक्ट सहित 188 के तहत कार्यवाही की है । *उपचार के दौरान मौत*:- पार्वती थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम अतरालिया निवासी संजय जाट की 21 वर्षीय पत्नी भारती जाट ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर भर्ती कराया गया जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।