कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई क्राईसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम को लेकर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को क्राईसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, सिविल सर्जन, अनुविभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले में अभी तक की स्थिति में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। इस स्थिति को बनाए रखने के लिए सतत निगरानी रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं लाकडाउन का पालन कढाई से करा जाए। बाहर से आए हुए लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री रखी जाए। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में 38 सिर्विलेंस दल एवं एमएमयू का गठन कर लिया गया है, सभी टीमें बाहर से आए हुए लोगों का भौतिक सत्यापन कर डोर टू डोर सर्वे का कार्य कर रही है। जिले में सभी संदिग्ध मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग, सर्विलेंस तथा हाई रिस्क व्यक्तियों की सूचियां सर्विलेंस टीम द्वारा डेटा तैयार किया जा रहा है। इस कार्य का फालोअप भी कराया जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के परिवहन एवं लोगों को आवश्यक सामान आदि की उपलब्धता के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में लगे वाहनों के आवागमन को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए निर्धारित समय पर आवश्यक सामग्री लोगों को प्राप्त हो रही है, इस पर सतत निगरानी रखी जाए। जिले में ऐसे मजदूर, गरीब परिवार श्रमिक एवं अन्य लोगों को नि:शुल्क खाद्यन्न उपलब्ध कराया जा रहा है, शहरी क्षेत्रों में दीनदयाल अंत्योदय योजना अन्तर्गत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय निकाय एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से भोजन व्यवस्था की जा रही है। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिले में प्रत्येक व्यक्ति को दोनों समय पर्याप्त भोजन मिले इसकी व्यवस्था की निगरानी स्थानीय कर्मचारियों के माध्यम से कराई जा रही है। कलेक्टर द्वारा संबंधितों को निेर्देशित किया गया कि भविष्य में गेंहू उपार्जन का कार्य संभावित है, स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क, सेनेटाईजर की व्यवस्था करें एवं संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से कराएं। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा पडोसी जिले में संक्रमण को देखते हुए जिले की समाओं से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद रखने के संबंध में समिति द्वारा निर्देशित किया गया।
Popular posts
शाजापुर जिले में आज नए 27 पॉजिटिव मरीज मिले
• Mr. Ashish Gupta
वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम पर बैठक आयोजित
• Mr. Ashish Gupta
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम की उपस्थिति में वसूला 14 हजार से अधिक का जुर्माना
• Mr. Ashish Gupta
सात गरीब परिवारों को एसडीएम दिनेश तोमर एवं सीएमओ शेर सिंह राजपूत ने खाद्यान्न वितरित किया
• Mr. Ashish Gupta
अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त
• Mr. Ashish Gupta
Publisher Information
Contact
ashishgupta1sehore@gmail.com
9993405787
Bada Bazar Sehore 466001
About
Daily Newspaper
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn