जिला जेलों एवं उपजेलों में किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सीहोर राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण जबलपुर के निर्देश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं सत्र न्यायाधीश श्री राज्यवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण एवं एडीजे श्री नगोत्रा द्वारा अधीक्षक जिला जेल सीहोर व जेलर उपजेल नसरुल्लागंज से दूरभाष पर चर्चा की गई। उपजेल अधीक्षक सीहोर द्वारा बताया गया कि जेल की किसी क्षमता 300 केदियों की है,परन्तु उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कुछ बंदी अंतरिम जमानत व पेरोल पर छोड़े जा चुके हैं।जिस कारण जिला जेल में सोशल डिटेनसिंग का पालन अधिक आसानी व सुविधा पूर्वक किया जा रहा है।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा पैरा लीगल वलेंटर कु. मोना प्रजापति के माध्यम से जिला जेल सीहोर को1500 मास्क का कपड़ा व अन्य सामग्री उपलव्ध करवाई गई है। बंदियों द्वारा मास्क तैयार किये जाने का कार्य किया जा रहा है। मास्क का कपड़ा और सामग्री जेल सीहोर तक श्री आबिद के मदद से पहुंचाया गया है जेल से बननेवाले मास्क लीगल वालेंटियर्स द्वारा आमजन को वितरित किये जायेंगे।