देश के हर नागरिक को इस महामारी से बचाने के लिये हम हर वक्त देश के साथ-डॉ.राजेश लिखित

देश के हर नागरिक को इस महामारी से बचाने के लिये हम हर वक्त देश के साथ-डॉ.राजेश लिखित


कोरोना महामारी से निपटने के लिये मदर एज्युकेशन एवं सौशल वेलफेयर के कर्मवीर योद्धा हर क्षेत्र में दे रहे है अपना योगदान


आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़


सीहोर। मदर एज्युकेशन एवं सौशल वेलफेयर सौसायटी एवं एलएससीसी हास्पिटल प्रा.लि.सोनकच्छ जिला सीहोर के सहयोग से संस्था द्वारा सीहोर जिले के ग्राम सोनकच्छ, दोराहा एवं जमोनिया आदि तहसील श्यामपुर के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में इन कर्मवीर योद्धाओं द्वारा सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया एवं संस्था द्वारा हस्पिटल के सहयोग से थाना दोराहा के सभी पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कोरोना महामारी से ड्यूटी के दौरान अपने आप को भी बचाने के लिये सावधानियाँ एवं प्रीकाशन के वारे में बताया तथा हमारे जवानों को मास्क और सेनिटाईजेशन का वितरण भी किया गया तथा संस्था द्वारा एक हजार जरुरतमंद लोगों के भोजन के पैकेट बनवाकर बांटे गये संस्था के अध्यक्ष डॉ.राजेश लिखितकर ने यह भी कहा कि शासन की गाईड लाईन का पालन को ध्यान में रखते हुए आगे भी कार्य करते रहेगें और इस कोरोना महामारी से हम शीघ्र ही विजयी प्राप्त करेगें। हमारी संस्था के सहयोगी अमित पटेल फार्मेसिस्ट एवं गणेश कुशवाह असिस्टेंट पुरी तैयारी से मौजूद हैं।