अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की लॉक डाउन में गौ माता को चारे का भोजन करने की मुहिम शुरू April 11, 2020 • Mr. Ashish Gupta अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की लॉक डाउन में गौ माता को चारे का भोजन करने की मुहिम शुरू आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़ सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लॉक डाउन में गौ माता को चारे का भोजन करने की मुहिम शुरू की है। रविवार को शहर के अनेक स्थानों पर परिषद के पदाधिकारियों और विद्यार्थियों ने शासन के निर्देशानुसार नियमों का पालन करते हुए गौ माता को चारे की व्यवस्था की गई। इसके अलावा शहर के चौराहे-तिराहे पर तैनात पुलिस के जवानों को नाश्ते के पैकेट भी वितरण किए। इस संबंध में अखिल भारतीय परिषद के भाग संयोजक ऋषि सोनी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कोरोना वायरस और लॉक डाउन के लिए हेल्प लाइन बनाई है। इसके तहत गौ माता सहित अन्य जरूरतमंदों की मदद के लिए परिषद द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर आकाश शर्मा, तुषार सोनी, योगेश माहेश्वरी, नयन जोशी, हरमेश रावल आदि शामिल थे।