शारदा वेदिक संस्थान के तत्वाधान में एकादशी पर भव्य आलोकिक हरिनाम संकिर्तन एवं फाग उत्सव

 शारदा वेदिक संस्थान के तत्वाधान में एकादशी पर भव्य आलोकिक हरिनाम संकिर्तन एवं फाग उत्सव


अग्रसोच न्यूज़
सीहोर। श्री शारदा वेदिक संस्थान के तत्वाधान में एकादशी पर भव्य आलोकिक हरिनाम संकिर्तन एवं फाग उत्सव का आयोजन पाहुजा परिवार एवं झूलेलाल महिला मण्डल उत्सव द्वारा फाग का आयोजन किया गया इसमें सीहोर के ज्योति एवं भागवत सिंधु आचार्य पंडि़त हर्षित शास्त्री के द्वारा मधुर भजनों को सर्वण कराया इसमें नगर के गण मानान्य नागरिक माता बहन एवं समस्त वैष्णों जनों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की और कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की और जम कर फाग उत्सव मनाया गया ठाकुर जी की मनोरम झाकी बनाई गई। जिस पर श्रद्धांलों ने पित्र की वर्षा की पुष्प की वर्षा पंडित ज्योतिष एवं भगवत सिंधु आचार्य हर्षित ने अपने मुर्ख बिन्दू से सून्दर फाग भजनों का गायन किया इसमें श्रादांलों झूम उठे और जमकर नत्य किया और फाग उत्सव का समस्त श्राद्धांलों ने अनन्द लिया इस कड़ी में शारदा वैदिक संस्थान ने इस मौके पर शहर की 2 समाजसेवीका  शॉल श्रीफल से स मान किया। कुमारी नीलम शर्मा, श्रीमति ज्योति अग्रवाल का आचार्य पं. हर्षित शास्त्री एवं संस्थान के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया एवं संस्थान द्वारा सिन्धी समाज के वरिष्ठ स्व.चन्द्रकांत दासवानी बल्लु भैया के आकस्मिक निधन से समाज को क्षति हुई उस स्वरुप में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शारदा वैदिक संस्थान द्वारा पित्र पक्ष में गया तीर्थ में श्रीमद् भागवत कथा की घोषणा की गई। इसमें स मलित होने वाले धर्मप्रमियों को पंजीयन हेतु सूचना संस्थान द्वारा दे दी जावेगी।