अभाविप ने दी दिल्ली हिंसा में दिवंगत हुई आत्माओं को भावभिनी श्रद्धांजली
सीबीआई जाच कर हिंसा भडक़ाने वाले अरोपियों को दिया जाय कठौर दण्ड-व्यास
अग्रसोच न्यूज़
सीहोर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीहोर नगर इकाई द्वारा स्थानीय शासकीय चन्द्र शेखर आजाद महाविद्यालय में श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अभाविप के सभी छात्रों ने दिल्ली हिंसा में दिवंगत हुए सभी निर्दोष लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं दो मीनट मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। इस अवसर पर अभाविप के नगरमंत्री शुभम व्यास ने दिल्ली में हुई दर्दनाक घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। आज देश का हर युवा शिक्षित एवं जागरुक है, इसके बावजूद भी कुछ देश द्रोही आसाामजिक तत्वों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाना एक चिंतनीय विषय है। अभाविप केन्द्र व दिल्ली की सरकार सेा मांग करती है कि इस सम्पूर्ण घटना की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच कराई जाये एवं दोषियों को कठोर से कठोर दण्ड दिया जावे एवं निर्दोष पीडित परिवारों को उचित आर्थिक सहायता राशि दी जावे। इस अवसर पर जिला आन्दोलन प्रमुख शिवम धाड़ी, जिला सौशल मीडिया प्रमुख आकाश शर्मा, जिला एसएफडी प्रमुख कृपाल दांगी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हर्षित मेवाड़ा, ऋषि सोनी, विशाल यादव, सुमित कन्नोजिया, तुषार सोनी, हरिष राजपूत, अनुराग पारे, बलवीर राजपूत, रोशन मेवाड़ा, हनि शर्मा, विकास धनगर, सौरभ, प्रमोद, लखन, अमन, हेमंत, अभिलाषा जोशी, दीपिका, मुनताह, शिवानी, साक्षी, सलोनी सहित बड़ी संख्या में अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।