पार्षद नागरिकों से करें बात वार्ड को लॉक करें
पुलिस का सहयोग करें,दुकानदार ईमानदारी बरतें-विधायक राय
सीहोर। (आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़ ) नगर पालिका परिषद में आयोजित विशेष बैठक में विधायक सुदेश राय ने कहा की शर्मनाक है की कुछ व्यापारियों के द्वारा खाद्य सामग्रियों की अधिक कीमतें नागरिकों से वसूली जा रहीं है। संकट में व्यापारियों को ईमानदारी बरतने की जरूरत है। विधायक श्री राय ने कहा की पार्षद वार्डो के मालिक है जनता के प्रतिनिधि है नागरिकों की रक्षा करना पार्षदों का कत्र्तव्य है नागरिकों से बात कर पार्षद वार्डो को लॉक कर सकते है। जनहित में पार्षद वार्डो में सैनिटाईजर का छिड़काव कराएं हो सके तो मास्क का वितरण भी करें, विधायक श्री राय ने कहा की पार्षदगण घर घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार नागरिकों को जागरूक भी कर सकते है। विधायक श्री राय ने इस दौरान शहर सहित सभी ग्रामीण अचलों के नागरिकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील भी की।
विधायक श्री राय ने कहा की शहर को जोन में बांट दिया गया है कोरोना वायरस के बचाव से जुड़ी सावधानियों और केंद्र तथा राज्य सरकार सहित प्रशासन के द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों से संबंधित जानकारी युक्त पंपलेटों का वितरण भी पार्षद अपने वार्डो में कर सकते है। विधायक श्री राय ने कहा की हम सब एक जुट हो कर शहर से इस कोरोना को भगा देने के लिए संकल्पित है पार्षदों को कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए वार्डो में यह चाहिए वह नगर पालिका से प्राप्त कर सकते है। विधायक श्री राय ने कहा की 21 दिनों का लॉक डाउन हो चुका है गरीब तबके को परेशानी हो सकती है इन के खाने के इंतजाम की भी आवश्यकता करनी पड़ सकती है जिस के लिए प्रशासन के समक्ष बात रखी जाएगी।
पुलिस का सहयोग करें,दुकानदार ईमानदारी बरतें-विधायक राय