महिला दिवस पर तीन दर्जन से अधिक महिलाओं ने 111 चंद्र नमस्कार बनाया एक रिकार्
आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़
सीहोर। शहर के इतिहास में पहली बार एक साथ करीब 40 से अधिक महिलाओं ने महिला दिवस के अवसर पर 111 चंद्र नमस्कार कर रिकार्ड कायम किया। रविवार को शहर के रवीन्द्र सांस्कृतिक भवन में फिट एंड फिटनेस सेंटर की करीब चालीस से अधिक महिलाओं ने तीन माह के अभ्यास के बाद चंद्र नमस्कार किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए फिटनेस सेंटर की संचालिका श्रीमती नेहा आदर्श विजयवर्गीय ने बताया कि ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा गत तीन माह से चंद्र नमस्कार का नियमित अभ्यास किया जा रहा था, रविवार को सामूहिक रूप से महिला दिवस पर चंद्र नमस्कार किया गया। गत वर्ष नवंबर में भी सेंटर की महिलाओं ने 18 मिनिट और पांच सेंकेण्ड में 108 सूर्य नमस्कार कर एक रिकार्ड बनाया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नमिता राठौर, विशन विजयवर्गीय, मंजू अग्रवाल (ब्यावरा)आदि शामिल थे।
वहीं कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान के तहत फिटनेस सेंटर के सभी सदस्यों द्वारा एक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती नेहा आदर्श विजयवर्गीय द्वारा सेंटर के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।