नवागत एस डी एम ने संभाला कार्यभार
रावत होंगे बुधनी एसडीए
संजय अग्रवाल अग्रसोच न्यूज़
नसरूल्लागंज---- नसरूलागंज में नवागत एस डी एम के रूप में श्री शैलेन्द्र हिनोतिया ने कार्यभार संभाल लिया । इससे पूर्व नगर नसरूलागंज में वह दो बार
अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
हंसमुख, मिलनसार , अनुभवी अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले नवागत एस डीएम शैलेन्द्र हिनोतिया क्षेत्र के चप्पे-चप्पे से परिचित हैं।
नगर के आम जनमानस के बीच भी वह एक अच्छे अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।
नगरपरिषद मण्डी और जनपद के प्रशासक का दायित्व भी उन्हें निभाना है।
नसरूल्लागंज में एसडीएम केके रावत को बुधनी एस डी एम नियुक्त किया गया है।
बुधनी एस डी एम को लोकायुक्त में शिकायत के चलते सीहोर पदस्थ किया गया है।