सीहोर नगर पालिका ने बुलाई परिषद की अपात बैठक
विधायक सुदेश राय, एसडीएम, नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा,भाजपा नेता जसपाल अरोरा ने नागरिकों से घरों में रहने की अपील की
नगर सेनेट्राईज एवं दवा आदि का छिडक़ाव कर किये जा रहे हैं कोरोना से बचाव के उपाय
काला बाजारी करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
निर्धन, मजदूर भाईयों को प्रदान किया जायेगा नि:शुल्क भोजन-श्रीमति अमीता जसपाल अरेारा
सीहोर। (आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़) सीहोर नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के देश व्यापी लॉक डाउन अपील को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद हाल में नपा के सभी 35 पार्षदों एवं सीहोर के विधायक सुदेश राय, अनुविभागीय अधिकारी की उपस्थिति में नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्व प्रथम उपस्थित सभी पार्षदों को कोरोना की महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य रक्षक उपाय बताये गये और सभी से कहा गया कि वे अपने क्षेत्रों में जनता से प्रधान मंत्री द्वारा की गई लॉक डाउन का पालन करने हेतु आग्रह करें। नागरिकों को अपने घरों में रहने की सलाह दें। नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा ने बैठक में बताया कि सीहोर नगर पालिका द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये सभी जरुरी कदम उठायें गये हैं, पुरे नगर में नपा के स्वास्थ्य कर्मी रात दिन मेहनत कर नगर को सेनेट्राईज कार्य में जुटे हुए है। आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ती के लिये नगर को अनेक जोनों में बांट करे समय निर्धारित कर दिया गया है। जिसकी जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को दे दी गई है। घर-घर व दुकानों पर सोडियम हाईपो क्लोराईड दवा का छिडक़ाव किया जा रहा है। बैठक में नगर के सभी व्यापारी भाईयों से विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य जसपाल सिंह अरोरा, नपा उपाध्यक्ष श्रीमति राखी सुशील ताम्रकार ने अनुरोध किया है कि नगर में निवास करने वाले नागरिकों को उचित मूल्य पर ही आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करायें, किसी तरह की काला बाजारी ना करें, अन्यथा कठोर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। नपाध्यक्ष श्रीमति अरेारा ने कहा कि सीहोर नपा द्वारा बस स्टेण्ड स्थित रैन बसेरा पर पं.दीन दयाल रसोई योजनान्तर्गत नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था प्रतिदिन की जायेगी। गरीब मजदूर नगर वासी चिंता ना करें। आवश्यकता पडऩे पर गरीब बस्तियों में भी भोजन पैकेट वितरित कराये जायेगें। सभी पार्षदों ने एक स्वर में नगर को सेनेट्राईज करने के लिये संकल्प लिया और नगर वासियों से अपील की है कि वह शासन के निर्देशों का पालन करें, अपने घरों में रहे, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, सीहोर नगर पालिका आपकी सेवा के लिये 24 घण्टे तत्पर है। बैठक में विधायक सुदेश राय ने नपाध्यक्ष व अनुविभागीय अधिकारी सीहोर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीहोर को कोरोना की महामारी की रोकथाम के लिये सहयोग का भरोसा दिलाया, सुदेश राय ने कहा कि सीहोर नपा विकास के कार्य प्रारंभ करें, धन की कमी नही आने दी जायेगी। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि इस समय हम सबको एक जुट होकर पं. दीनदयाल जी के आदर्शों पर चलते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े निर्धन व्यक्ति की सेवा में जुट जाना चाहिये, कोरोना बीमारी वैश्विक बीमारी बन चुकी है, इस बीमारी पर घर में रहकर ही काबू किया जा सकता है। पुलिस प्रशासन, नपा प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सभी सामाजिक संगठन इस विपत्ति की घड़ी में अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहे हैं, हम उनके प्रति कृतज्ञता प्रगट करते हैं।
नगर सेनेट्राईज एवं दवा आदि का छिडक़ाव कर किये जा रहे हैं कोरोना से बचाव के उपाय