होली के पूर्व एस पी ने नसरूलागंज थाने में ली शांति समिति की बैठक

होली के पूर्व एस पी ने नसरूलागंज थाने में ली शांति समिति की बैठक


संजय अग्रवाल
नसरूल्लागंज-( अग्रसोच न्यूज़) होली की पूर्व संध्या पर रविवार को नसरूलागंज थाने में सीहोर जिले के पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान ने  शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सभी उपस्थित नेताओं पत्रकारों व गणमान्य नागरिकों से अपील की होली का त्यौहार शांति और सौहार्द्र के साथ मनाया जाए।
       होली का त्यौहार परंपरागत ढंग से आपसी भाईचारे की भावना को ध्यान में रखते हुए मनाऐ
क्योंकि नगरवासियों के सहयोग से ही हम शांति और सौहार्द्र कायम रखने में सफल होते हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से अपर कलेक्टर विनोद चतुर्वेदी, ए एस पी समीर यादव, अनुविभागीय अधिकारी शैलेन्द्र हिनोतिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार पी सी पाण्डेय, नगर निरीक्षक शिशिर दास के अतिरिक्त नगरके गणमान्य नागरिक , नेतागण, वरिष्ठ पत्रकार राजेश अग्रवाल रेवाशंकर शर्मा,एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल एवं अन्य पत्रकार बंधुओं के अलावा , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सेठी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता लच्छी राम यादव भाजपा के जिलाध्यक्ष रविमालवीय, कांग्रेस के मोहन शर्मा उमेश अग्रवाल , संतोष शर्मा एवं अन्य नेतागण मौजूद थे।