हिंदी जाग्रति मंच ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन, कवियों ने कोरोना पर पढ़ी कविताएं
हिंदी जाग्रति मंच ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन, कवियों ने कोरोना पर पढ़ी कविताएं

 

हिंदी जाग्रति मंच का होली मिलन समारोह आयोजित

 

कालापीपल:(बबलू जायसवाल)हिंदी जाग्रति मंच द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मंच के सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य कोरोना से सजग व सतर्कता बरतने को लेकर जागरूक करना था। एस.डी.स्कालर्स अकादमी कालापीपल के सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह में नगर के वरिष्ठ साहित्यकारों सहित नवोदित कवियों ने कोरोना सहित अन्य तात्कालिक विषयों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। 

समारोह में शिक्षाविद एवं कवि डा. मंगलेश जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं अध्यक्षता कालापीपल नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन मिश्रा ने की। 

मुख्य अतिथि डा. मंगलेश जायसवाल ने अपनी बेहतरीन रचनाएं सुनाई साथ ही उन्होंने बताया कि हमें कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए सिर्फ प्रसाशन एवं सरकार पर निर्भर नहीं रहना है हमें इससे बचने के लिए स्वयं भी जागरूक रहना है। साथ ही जो लोग जागरूक नहीं हैं उन्हें भी हमें इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका के मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने हास्य-व्यंग्य की कविताएं सुनाने के साथ साथ कहा कि जितना हो सके आपस में बात करते हुए एक मीटर की दूरी रखें। स्वास्थ्य संबंधी शंका होने पर तुरंत अच्छे डाक्टर से संपर्क करें एवं किसी भी स्थिति में सहायता के लिए नगर पालिका हमेशा तैयार है। स्वागत भाषण सोहन दीक्षित ने दिया। काव्य गोष्ठी का संचालन नगर के वरिष्ठ साहित्यकार हुकुमसिंह देशप्रेमी ने किया एवं आभार मंच के अध्यक्ष महेंद्र सिंह तोमर ने माना।

लक्ष्मीनारायण दुबे ने हिंदी जाग्रति मंच के  द्वारा समय समय किए जा रहे काव्य गोष्ठियों की सराहना की एवं भारत की आजादी के बाद से लेकर अब तक की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। मंच की सदस्य एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी ममता मनावत ने अपनी सुरीली आवाज में काव्य पाठ कर मौजूद सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं।मौजूद अन्य सदस्यों ने काव्य पाठ के माध्यम हिंदी की वर्तमान स्थिति को बयां किया।