एनएसएस छात्र छात्राओं ने तालाब गहरीकरण कर जाना श्रम का महत्व

एनएसएस छात्र छात्राओं ने तालाब गहरीकरण कर जाना श्रम का महत्व
सीहोर। राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय जिला स्तर प्रशिक्षण शिविर, ग्राम अमलाहा के मंथन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में जिला संगठक डॉ राजेश बकोरिया के संचालन में, शा. महाविद्यालय रेहटी के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत मालवीय के समन्वय में , कार्यक्रम अधिकारी डॉ उर्मिला सतोगिया, श्री लकी सेन व शिविर नायक दीपेश कुमार अहिरवार के नेतृत्व में शिविर आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा प्रभातफेरी, योग, ध्यान, प्राणायाम कर समय प्रबंधन व स्वास्थ्य के महत्व को समझा । परियोजना कार्य शिविर सह नायक घनश्याम बामनिया के नेतृत्व में ग्राम भीलखेड़ी में तालाब गहरीकरण का कार्य किया गया जिसमें ग्रामीणों ने भी स्वयंसेवकों को उत्साहित किया । श्रम सीकर सत्र में उप शिविर नायक उमेश पंसारी द्वारा रासेयो गीतों का अभ्यास कराया एवं रासेयो की महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। शिविर के बौद्धिक कार्यक्रम में जिला सीहोर रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्तकर्ता राकेश वर्मा, अंतर्राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम (इंटरनेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत भारत के युवा राजदूत के रूप में चीन में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले रासेयो स्वयंसेवक अक्षय कुमार तिवारी एवं गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2019 में प्रतिनिधित्व स्वयंसेवक ने अपने विचार व अनुभव साझा किए इसके पश्चात पीजी कॉलेज , शा. महाविद्यालय आष्टा व नसलुल्लागंज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति दी गई।
शिविर में दलनायक राहुल पहाड़े , अभिषेक विश्वकर्मा , शकुंतला मीणा , करुणा दायमा , भूमिका शिवहरे , जयेश रमन , कुंदन वर्मा , विशाल सोलंकी , मानसिंह चित्तौड़ , धीरज राजपूत , शिवानी प्रजापति , करिश्मा लोधी , निहारिका गुप्ता ,अंकित मेहरा आदि।