एल्कोन हाईट्स इन्टर नेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाई होली

एल्कोन हाईट्स इन्टर नेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाई होली


अग्रसोच न्यूज़
सीहोर। एल्कोन हाईट्स इन्टर नेशनल स्कूल में बच्चों के द्वारा होली मनाई गई। जिसमें राधा कृष्ण बनें बच्चों के साथ सभी बच्चों ने रंग-गुलाल लगाकर होली खेली, बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्टाफ ने भी बच्चों के साथ जमकर होली खेली और बच्चों को सभी हिन्दु त्यौहार एवं विशेष कर होली पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि होली पर्व विशेष त्योहारों में से एक है, जो हमारे जीवन में नई खुशी और नई उमंग के साथ रंगों का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर हेड राजीव राठौर, डायरेक्टर मुकेश राठौर, प्रिंसिपल सीमा राठौर सहित स्टाफ के श्रष्टी राठौर, मोनिका राठौर, रीता राठौर, अल्पना गुप्ता, पार्वती सिलावट, सेजल राठौर आदि का विशेष सहयोग रहा।