अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रांतीय शिक्षक संघ ने पुलिस शक्ति मोबाईल स्काड का किया सम्मान
अग्रसोच न्यूज़
सीहोर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रांतीय शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा शहर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये उनकी सुरक्षा हेत तत्परता से कार्य कर रही पुलिस शक्ति मोबाईल स्काड का प्रांतीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा पीजी कालेज पाईंट पर अभिवादन एवं सम्मान किया। जिसमें संघ द्वारा टीम की सुबेदार प्राची राजपूत, हेमा यादव, अभिलाषा राजपूत, शांति मोगिया, मोहन कुँवर को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके द्वारा किये जा रहे बालिकाओं एवं महिलाओं के भय को समाप्त कर निर्भिक होकर कार्य कर सकें इस हेतु उनका आभार व्यक्त किया। वहीं संघ के प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा करते हुए सुवेदार प्राची राजपूत ने बताया कि यह मोबाईल शक्ति स्काड बालिकाओं एवं महिलाओ के द्वारा फोन पर सूचना देने पर ही ही तत्परता से मौके पहुंचकर उनकी मदद के लिये तत्पर रहती है तथा पम्पलेट के माध्यम से भी बालिकाओं एवं महिलाओं जागरुकता का कार्य किया जा रहा है।
उनके इस कार्य को देखते हुए प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना एवं प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रदीप नागिया ने उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रांतीय शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारी रमेश मेवाड़ा, दिनेश मेवाड़ा, हेमंत मालवीय, नरेश मेवाड़ा, शिवनारायण यादव, महेश अहिरवार, राजेन्द्र परमार, आशीष शर्मा, अभिषेक भार्गव आदि उपस्थित थे।