अमलाहा पब्लिक स्कूल में महिला दिवस
अग्रसोच न्यूज़
सीहोर। आज अमलाहा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में अमलाहा श्री विनायक शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के तत्वधान में महिला दिवस पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आष्टा थाना प्रमुख अरुणा सिंह एवं बीआईटी यूनिवर्सिटी भोपाल से प्रोफेसर ममता अग्रवाल एवं उनकी टीम उपस्थित थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष श्रीमती एकता जयसवाल ने की, सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात स्कूल संचालक दीपक जयसवाल जी एवं प्राचार्य एकता जयसवाल के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया ।इसके बाद कार्यक्रम सुचारु रुप से प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम में ग्राम आमला के अलावा दुर्गापुरा, गोलू खेड़ी, तोरनिया, भील खेड़ी, कोठरी भीलखेड़ी ,मुस्कुरा ,मुलानी, सोंडा एवं समस्त आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की अनेकों महिलाएं उपस्थित थी ।अतिथियों के द्वारा नारी उत्थान एवं नारी सशक्तिकरण के ऊपर सभी महिलाओं को विस्तार रूप से जानकारी दी गई एवं अतिथि अरुणा अरुणा सिंह जी द्वारा महिलाओं को पुलिस हेल्पलाइन और आने को जानकारी दी गई। तत्पश्चात समिति की अध्यक्ष श्रीमती एकता जयसवाल द्वारा महिलाओं के उत्थान पर प्रकाश डाला गया एवं विस्तार रूप से उसको समझाया गया। बीआईटी से पधारी प्रफेसर ममता अग्रवाल एवं उनकी टीम के द्वारा सभी ग्रामीण महिलाओं का मेडिटेशन प्रोग्राम कराया गया ।इसके पश्चात समिति द्वारा महिलाओं के लिए अनेकों कार्यक्रमों का इंतजाम किया गया था ।जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया कार्यक्रम के बाद सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। एवं कार्यक्रम के समापन के बाद सभी महिलाओं महिलाओं को सुलपहर कराया गया ।