सीहोर। सरस्वती कत्थक (डांस) कला केन्द्र ने अपने मोदी स्कूल एवं सिंधी कॉलोनी मे आयोजित 7 दिवसीय कत्थक सेमिनार 30-12-2019 से 05-01-2020 का समापन किया गया एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम - 2020 के अंतर्गत संस्था की प्रतिभाओ द्वारा वर्ष 2019 मे सीहोर शहर के विभिन्न सांस्कृतिक, सामजिक, धार्मिक, प्रशासनीक कार्यक्रमों के मंचों पर इस संस्था के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समय समय पर सफलता अर्जित करके संस्था ,शहर एवं अपने अपने स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है। उन्हें संस्था द्वारा शील्ड, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ आज के इस कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रसिद्ध संगीताचार्य प. श्री वासुदेव जी मिश्रा, मुख्य अतिथि श्रीमती अरुणा जी राय, विशेष अतिथि श्रीमती नीतीजी राठौर, श्रीमती संतोष जी विजयवर्गीय, श्रीमती कांता जी भट्टर का पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेटकर स्वागत किया गया, इसके पश्चात संस्था की बालिकाओ द्वारा शरुआत गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुति से की गई तथा बाद मे विभिन्न क्लासिकल नृत्यों की सुन्दर प्रस्तुति दी गई, तत्पश्चात 7 दिवसीय कत्थक सेमीनार मे सीखे हुए एक कत्थक दल ने नृत्य तोड़े की सुन्दर प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं बच्चों को ताली बजाने पर मज़बूर कर दिया। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा 3 वर्ष से 20 वर्ष तक के लगभग 100 से अधिक प्रतिभाओ को शील्ड मेडल सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया । आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अरुणा जी राय एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प.वासुदेव देव जी मिश्रा जो की रुपाली के कत्थक गुरु भी है ने अपने-अपने उदबोधनो मे सभी बच्चों को दिल से कत्थक नृत्य सिखने के साथ ही नगर के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे अपनी सुन्दर प्रस्तुति देकर नया मुकाम हासिल करने की शुभकामनायें दी और बताया की कत्थक ही एक ऐसा नृत्य है जिसमें नृत्य के साथ साथ योगा भी बच्चों की फिटनेस के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहा है, कत्थक सीखे हुवे बच्चे सभी प्रकार के नृत्य आसानी से कर सकते है। संस्था की संचालिका रुपाली सोनी ने अंत मे सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर पधारे हुवे सभी अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त कर सभी बच्चों को कत्थक मे डिग्री डिप्लोमा कोर्स जो की संस्था द्वारा पुरे वर्ष सिखाकर कराया जाता है, कक्षा 3 से ऊपर के सभी बच्चे डिप्लोमा की परीक्षा देकर आगे बढे, क्योंकि संस्था का ध्येय बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं बेटी को आगे बढ़ाओ है, रुपाली सोनी ने अपने आगे की योजना मे बताया की संस्था बच्चों के साथ ही अब महिलाओ के लिए भी शीघ्र ही कत्थक योगा फिटनेस कार्यक्रम शुरू करने जा रही है, इच्छुक महिलाये सम्पर्क कर सकती है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रबंधक नवीन सोनी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया उपस्थित सभी श्रोताओं ने बच्चों के सम्मान कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंषा
सरस्वती कत्थक (डांस) कला केन्द्र ने किया वर्ष मेघावी प्रतिभाओ का सम्मान एवं 7 दिवसीय कत्थक सेमिनार का समापन