ग्राम भाऊखेड़ी में हुआ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

ग्राम भाऊखेड़ी में हुआ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
सीहोर। ग्राम भाऊखेड़ी के आईडियल पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में दंत एवं मुख से सम्बंधित तथा पाईल्स, बवासिर एवं गुदा रोग के 200 से अधिक मरीजों ने नि:शुल्क शिविर में पंहुचकर लाभ उठाया। नई पीढ़ी के युवाओं को तम्बाकु, गुटका, सिगरेट, बीड़ी का सेवन ना करने की हिदायत दी गई। आजकल गलत खानपान के चलते कई लोगों में बवासीर की शिकायत मिली, जिन्हें सही खान-पान की सलाह दी गई। शिविर में मुख्य रुप से डॉ. अमित वर्मा एवं यज्ञव्रत सिंह तथा स्कूल के संचालक धरमपुरी सर का विशेष योगदान रहा।