नगर परिषद पानखेड़ी फिर करने जा रहा है एक बड़ी गलती
.....घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार को ही दी जा रही है वापस काम करने के लिए मोहलत...
घटिया सामग्री से हुआ सीसी रोड का निर्माण
कालापीपल:(बबलू जायसवाल)
कालापीपल-नगर पंचायत इन दिनों अपने कामों से सुर्खियों में है यहां पर घटिया सामग्री से हुआ सीसी रोड का निर्माण लेकर तमाम शिकायत के बावजूद भी निर्माण होता रहा मजे की बात यह है कि घटिया सामग्री से बनवाया है सीसी रोड को साल भर भी नहीं होया और वह उखड़ गया जब इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना का कार्य ठेकेदार इंदर सिंह पवार के द्वारा ठेका लिया गया था।जो कार्य की गुणवत्ता व समय अवधि में पूरा नहीं किया गया था।जिस के कारण नगर परिषद द्वारा ठेका निरस्त कर दिया गया उसके बाद उनकी जांच हुई जिसमें 10 लाख रुपए रोका गया जिसमें कार्यपालनयंत्री से यहां से एक पत्र आया था।उसमें उन्होंने निवेदन किया था कि उन्हें एक मौका और दिया जाऐ जिसके चलते नगर परिषद ने निरस्त किया हुआ टेंडर वापस लेकर उन्हें एक मौका और काम करने का दिया गया है। पर हम आपको बता देते हैं कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना के द्वारा बनाया गऐ नगर के लग भग सभी रोड गुणवत्ता विहिन बनाऐ गऐ क्या एक बार फिर नगर परिषद बडी गलती करने जा रही है।उसी ठेकेदार को मौका देकर साथ ही प्रदेश भर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान शुद्ध पर युद्ध के नाम पर नगर परिषद पानखेड़ी फिसड्डी साबित हो रही है।उनका कहना है कि हमने लोगों को जागरूक करने के लिए दो-तीन बार एलाउंसमेंट करा दिए हैं मुनिया कर दी है।हम स्वयं लोगों की दुकान पर गांधीवादी तरीके से फूल देकर समझा दिया गया यदि इसके बाद भी वह नहीं मानते तो हम फिर प्रशासनिक कार्रवाई करने को तैयार है।हमने उन्हें उन्हें समझाया है कि नाली की साफ सफाई करने में सफाई कर्मियों को दिक्कत आती है।आप अपना दुकान का सामान दुकान के अंदर ही रखा कीजिये अभी आगे त्यौहार आ रहे हैं। हमारी कार्रवाई से छोटे-मोटे दुकानदार को परेशानी ना हो इस कारण मकर सक्रांति के बाद अतिक्रमण हटाने निकलेंगे।
= इस वार्ड की विशेषता =
वार्ड क्रमांक 12 में जहां ठेकेदार द्वारा सीसी रोड का घटिया निर्माण कार्य किया गया है वहीं पर देखा जाए तो बड़े-बड़े राजनेता उसी वार्ड में रहते है।पर जब रोड बन रहा था तब राजनेता अपनी आंखें बंद करके बैठे हुए थे।
इनका कहना है।..
त्यौहार सामने आ रहा है इस वजह से हमने अतिक्रमण मुहिम रोक रखी त्यौहार खत्म होते ही हम दल बल के साथ अतिक्रमण मुहिम चलाएंगे।
नगर परिषद सीएमओ...
पवन मिश्रा