पवन जैन तीसरी बार बने दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र जामनेर मेला समिति मुख्य संयोजक
सीहोर। दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र जामनेर मंदिर में एक विशेश बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जैन की अध्यक्षता में सर्व समिति से पवन जैन सीहोर को तीसरी बार मेला मुख्य संयोजक नियुक्त किया गया। इनके कार्यशैली एवं सामाजिक संगठन क्षमता को देखते हुए उपस्थित समाज जनों ने तीसरी बार इनका नाम प्रस्तावित किया। सभी उपस्थितजनों ने सर्वसहमति से अनुमोदन किया। ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष स्व.श्री नेमी चंद जैन पूर्व विधायक का इन्हें भरपूर स्हेन एवं आशीर्वाद प्राप्त रहा। अवसर पर सभी ट्रस्टीयों द्वारा मुख्य मेला संयोजक को बधाई दी गई। बधाई देने वालों में ट्रस्ट कमेटी के कार्याध्यक्ष हुकमचन्द जी जैन भोपाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र जैन राज शुजालपुर, महामंत्री मनोज जैन भोपाल,कोषाध्यक्ष महिपाल जैन शुजालपुर, उपकोषाध्यक्षी सुनील जैन जामनेर, उपमन्त्री रमेशचंद्र जैन, उपमन्त्री राजकुमार जैन भोपाल, प्रचार मन्त्री पारस परिख जैन अकोदिया,मन्दिर सयोंजक हुकमचन्द जैन, जामनेर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्ट हेमराज जैन, सेजमल जैन, प्रेमी लाल जैन, अकोदिया कैलाश चंद जैन, महामंत्री जैन समाज आष्टा डॉ निर्मल कुमार जैन, राजकुमार जैन भोपाल गुड वाले, मनोज जैन, एमआर भोपाल जैन पाल जी जैन भोपाल, पवन जैन आष्टा, कैलाश चंद आष्टा, महेंद्र जैन कोटरी, अतुल सुजालपुर, महेंद्र जैन भोपाल, नरेंद्र जैन खातेगांव, नरेंद्र कुमार जैन सुजालपुर द्वारा बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामना दी।
पवन जैन तीसरी बार बने दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र जामनेर मेला समिति मुख्य संयोजक