साप्ताहिक अग्र
सोच
कालापीपल:(बबलु जायसवाल)आज मध्यप्रदेश शासन के अनुसार नगर परिषद पानखेड़ी कालापीपल 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की अभूतपूर्व विजय की 48 वीं वर्षगांठ मनाई गई!जिसमें सभी सैनिकों का सम्मान क्षेत्रीय विधायक कुणाल चौधरी द्वारा साफा व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया ध्वजारोहण व नेहरू बाल उद्यान में नवनिर्मित विजय स्तंभ का उद्घाटन किया
कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार राजाराम करजरे जनपद सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा व जनपद उपाध्यक्ष सरिता भोजराज पवार नगर परिषद अध्यक्ष अनिता नरेंद्र सोनी सूरत सिंह पवार रमेश मालवीय वरुण गांधी अकित सोनी कार्यक्रम का संचालन धीरज सोनी ने किया व आभार नगर परिषद सीएमओ पवन मिश्रा ने माना।