स्वर्गीय श्री राम बाबू पाटीदार की पांचवी पुण्यतिथि पर (204)यूनिट रक्तदान

अग्रसोच न्यूज़
कालापीपल:(बबलू जायसवाल)ग्राम पंचायत खोकराकलां में विशाल रक्तदान एवं निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्वर्गीय श्री राम बाबू जी पाटीदार की पांचवी पुण्यतिथि पर हुआ जिसमें गांव और क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वही पर सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री पंकज जोशी ने रक्तदान करने वाले युवाओं को श्री भागवत यथार्थ गीता, पुस्तक व स्मृति चिन्ह भी भेंट करते हुऐ,कहा कि रामबाबू जी एक कर्मठ भाजपा के कार्यकर्ता थे।अपने जीवन में हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलते थे।साथ ही ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद भी शहरी क्षेत्रों से अधिक रक्त यूनिट यहां पर लोगों के द्वारा दान किया जाता है।
जियो और दूसरों के जीने में सहारा बनो
रक्तदान जिंदगी से जुड़े लोगों को नया जीवन प्रदान करता है।इसलिए रक्तदान को महादान व जीवन कहा गाया है। भारत में प्रतिवर्ष 1अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। समाज में महान परिवर्तन लाने जीवनरक्षा उपायों का अनुसरण करने और हिंसा और चोट के कारण गंभीर बीमारी बच्चे के जन्म से संबंधित जटिलताओं सड़क यातायात दुर्घटनाओं और कई आकस्मिक परिस्थितियों से निकलने में रक्तदान की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाना ही इस दिवस का उद्देश्य है। कार्यक्रम पधारे सभी रक्त दाताओं का रामेश्वर पाटीदार ने आभार माना।