स्वर्गीय ज्ञानेश्वर सहाय सक्सेना स्मृति पुरस्कार एवं नाटक यहूदी की लडक़ी का मंचन         

आशीष गुप्ता
सीहोर। सीहोर के नाट्य पुरुष स्वर्गीय ज्ञान सहाय सक्सेना जी की स्मृति में सुरभि ग्रुप द्वारा स्वर्गीय ज्ञान सहाय सक्सेना स्मृति पुरस्कार एवं नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। नाट्य समारोह में भोपाल के कारवां ग्रुप द्वारा यहूदी की लडक़ी का मंचन भी किया जाएगा। स्वर्गीय ज्ञान सहाय सक्सेना जी ने सीहोर में नाटकों के क्षेत्र में अभिनय कर अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। उन्होंने कई नाटकों के मंचन में अभिनय किया। जिनमें प्रमुख रूप से डाकिया, दहेज , दो यमराजों की भिड़ंत आदि प्रमुख रूप से हैं। उनके मोनोप्ले भी बहुत प्रसिद्ध थे। जिसमें प्रमुख रुप से शराबी की आत्मकथा तथा गूंगे द्वारा कोर्ट में हत्यारे की पहचान आदि विशेष रूप से विख्यात थे। उनके नाटक इलाहाबाद एवं दिल्ली तक में उस दौर में मंचित किए गए। दिल्ली में भारत की प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी भी ज्ञानेश्वर सहाय सक्सेना जी  द्वारा  नाटक  मंचन के समय में उपस्थित थी एवं उन्हें पुरस्कृत भी किया गया था सन 1974 में आकाशवाणी भोपाल से मोनोपले के कैदी का प्रसारण भी हुआ। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप नागिया ने बताया की  स्वर्गीय ज्ञानेश्वर सहाय सक्सेना जी को श्रद्धांजलि स्वरुप पुरस्कार दो श्रेणी कलाविद् एवं  कलाधर्मी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा नाट्य समारोह में भोपाल के कारवां ग्रुप द्वारा यहूदी की लडक़ी का मंचन भी किया जाएगा। यह नाटक आगा हश्र काश्मीरी द्वारा लिखित एवं उबेद खान द्वारा निर्देशित है। ज्ञानेश्वर सहाय सक्सेना स्मृति पुरस्कार एवं यहूदी की लडक़ी का मंचन सांय 6:30 पर दिनांक 22 दिसंबर को रविवार को गीता भवन बस स्टैंड के पास किया जाएगा। संरक्षक हरीश राठौर, संरक्षक एवं आयोजक राजेश काशिव ,कार्यक्रम संयोजक प्रदीप नागिया एवं मनोज दुबे ने सांस्कृतिक  एवं नाट्य प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में आने का अनुरोध किया है। प्रवेश पूर्णता नि:शुल्क रखा गया है।